Ad
इस वक्त दुनिया के सबसे रहस्यमयी स्पिनरों में सुनील नरेन आते हैं। नरेन हमेशा से अपनी कसी हुई गेंदबाज़ी और विकेट लेने के लिए जाने जाते रहे हैं। खासकर वह टी-20 में काफी खतरनाक साबित हुए हैं। कैरम, नकल और स्किडर जैसी उनकी गेंदें बल्लेबाजों को खासा परेशानी में डालती थीं। टी-20 वर्ल्ड कप 2012 का वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाने में उनकी भूमिका अहम थी। हालाँकि उनके ऊपर गेंदबाज़ी एक्शन को लेकर सवाल भी उठे। लेकिन उन्होंने हर बार अच्छी वापसी की है। टी-20 में आज वह नम्बर एक गेंदबाज़ हैं। साल 2016 के टी-20 वर्ल्डकप की टीम में चुने जाने के बाद उन्होंने नाम वापस ले लिया था। क्योंकि वह अपने एक्शन पर और काम करना चाहते थे। लेकिन अप्रैल में उन्होंने आईपीएल में केकेआर के लिए खेला था। नरेन के पिता भारतीय हैं।
Edited by Staff Editor