इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सबसे ऊपर हैं
Advertisement
क्रिकेट में ज्यादातर दाएं हाथ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है लेकिन बाएं हाथ के खिलाड़ी हमेशा खेलते हुए आकर्षक नजर आते हैं।
जहां गेंदबाजी में खब्बू गेंदबाज अलग कोण से गेंद डालते हैं वहीं गेंद तेज़ी से स्विंग भी होती है। विश्व क्रिकेट ने बाएं हाथ के कई महान गेंदबाज देखते है और बल्लेबाजी के साथ भी ऐसा ही है।
बल्लेबाजी की बात करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाजों में अलग ही आकर्षण होता है। जब वो कट, पुल, ड्राइव जैसे शॉट लगाते हैं तो वह देखने में काफी अच्छा लगता है।
भारतीय क्रिकेट में शुरु से ही एक से बढ़कर एक खब्बू बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने मौका आने पर टीम की जीत में अहम योगदान दिया है।
आईये नज़र डालते है भारतीय टीम के कुछ सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के बल्लेबाजों पर
10. विनोद काम्बली
अगर प्रतिभा से सफलता मिलनी होती तो आज काम्बली विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होते, पर यही तो क्रिकेट की खासियत है कि यहां प्रतिभा को प्रदर्शन में बदलना पड़ता है। जैसा करने में काम्बली सफल नहीं हो पायें। इस खब्बू बल्लेबाज का करियर 17 टेस्ट और 104 एकदिवसीय मैचों से आगे नहीं बढ़ पाया।
पहली बार काम्बली चर्चा में तब आये जब उन्होंने 17 साल की उम्र में अन्तर स्कूल प्रतियोगिता में 349* रनों की पारी खेली और सचिन तेंदुलकर के साथ 664 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी बनाई।
इस पारी के बाद काम्बली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जल्द ही उन्हें भारत के लिए अपना पदार्पण मैच खेलने का मौका मिला गया। अपने तीसरे और चौथे दोनों टेस्ट मैचों में दोहरा शतक बनाकर काम्बली ने विश्व क्रिकेट को स्तब्ध कर दिया।
उसके बाद उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आने लगी जिसके बाद वो जल्द ही टीम से बाहर हो गये और दोबारा टीम में जगह नहीं बना पाये। अपने टेस्ट करियर में खेले 17 टेस्ट मैचों की 21 पारी में काम्बली ने 54.20 की औसत से 1084 बनाये।