2008 अंडर-19 विश्वकप के खिलाड़ी जो वर्तमान में अपनी टीम के प्रमुख सदस्य हैं

kohli
पाकिस्तान
7916e-1510671579-800

पाकिस्तान की टीम ने वर्तमान कप्तान सरफ़राज़ खान की कप्तानी में 2006 अंडर-19 विश्वकप अपने नाम किया था लेकिन 2008 में उन्हें सेमीफाइनल में मजबूत दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस विश्वकप में पाकिस्तान की अगुआई वेल्स में जन्में ऑलराउंडर इमाम वसीम के हाथ में थी, जिन्होंने 2015 पाकिस्तान की सीनियर टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला और आज वो टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। उनकी टीम में जुनैद खान भी थे जिनका मुकाबला विराट कोहली से काफी चर्चा में रहता है (भारतीय कप्तान से इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के पहले तक जुनैद की 22 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए थे) और मोहम्मद आमिर के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की वजह से टीम के प्रमुख गेंदबाज बन गए थे। इनके अलावा उस टीम में पाकिस्तान के सबसे प्रतिभावान युवा बल्लेबाज माने जाने वाले उमर अकमल भी थे जिन्हें जल्द ही 2009 में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिल गया। अन्य खिलाड़ियों में अहमद शहजाद और शान मसूद प्रमुख थे जिन्होंने पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी नाम कमाया।