राष्ट्रीय बोर्ड द्वारा बाहर का रास्ता दिखाए जाने से पहले डैरेन ब्रावो वेस्टइंडीज के मध्यक्रम की दीवार थे। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिश्तेदार और ड्वेन ब्रावो के छोटे भाई डैरेन उस वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। उनके अलावा एड्रिअन बराथ, कायरन पॉवेल, डेवोन थॉमस और वीरसमी परमौल भी उस टीम में थे।
इंग्लैंड
इंग्लैंड के टीम द्वारा टी20 विश्वकप जीतने के 2 साल पहले इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने कई बड़े सितारे दिए। ये खिलाड़ी अंडर-19 विश्वकप और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने। इनमें स्टीवन फिन, जेम्स टेलर, लियाम डॉसन, स्टुअर्ट मिकर, क्रिस वोक्स और टॉम वेस्टले इंग्लैंड की टीम का हिस्सा बने।
अन्य देशों के प्रमुख खिलाड़ी
बांग्लादेश के नासिर हुसैन, रुबेल हुसैन, सुभाशीष रॉय, सुह्रावादी शुवो; दक्षिण अफ्रीका के वेन पर्नेल, रिली रोसो, जेजे स्मट्स ज़िम्बाब्वे के पीटर मूर, सोलोमन मीर और काइल जार्विस को सीनियर टीम में खेलने का मौका मिला।