एक और शानदार साल ख़त्म हो गया, जहां इस साल 2017 में क्रिकेट के मैदान में एक से बढ़कर एक शानदार आंकड़ें देखने को मिले।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल भारतीय क्रिकेट टीम का जलवा रहा जिसने कुल 37 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले जीते। टीम इंडिया बस एक जीत से कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा जीत केवर्ल्ड रिकॉर्ड तक पहुंचने से चूक गई। एक साल में 38 जीत का रिकॉर्ड अभी भी ऑस्ट्रेलिया के नाम है। बात अगर व्यक्तिगत रिकॉर्ड की करें तो टेस्ट में जहां स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के लिए ये साल यादगार रहा तो वनडे में रोहित शर्मा का जलवा दिखा और क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में आज भी न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज ब्रेंडन मैकुलम का ही राज बरक़रार है। एक नज़र क्रिकेट के मैदान पर इस साल के सभी प्रमुख आंकड़ों कर डाल लेते हैं, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर प्रथम श्रेणी और महिला क्रिकेट के भी कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ें शामिल हैं। #1 प्रथम श्रेणी में इस साल सबसे ज़्यादा 2292 रन दक्षिण अफ़्रीका के डीन एल्गर ने बनाए, दूसरे नंबर पर 2112 रनों के साथ भारत के चेतेश्वर पुजारा रहे, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा (सर्रे की तरफ़ से खेलते हुए) 1491 रनों और 106.50 की औसत के साथ टॉप-10 में रहे। #2 लिस्ट ए में इस साल 1460 रनों के साथ विराट कोहली रहे नंबर-1 पर, 1345 रनों के साथ शिखर धवन दूसरे, जबकि 1341 रन बनाकर जो रूट रहे तीसरे स्थान पर। इस फ़ेहरीस्त में रोहित शर्मा (1313) और महेंद्र सिंह धोनी (1186)चौथे और पांचवें पायदन पर रहे। #3 ट्वेंटी-20 में इस साल ब्रेंडन मैकुलम 1503 रनों के साथ रहे नंबर-1, जबकि 1291 रन बनाकर क्रिस गेल रहे दूसरे नंबर पर, इस फ़ेहरीस्त में कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ टॉप-10 में नहीं है। भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 845 रन शिखर धवन ने बनाए जो 15वें नंबर पर हैं, जबकि उनसे ज़्यादा 847 रन कुमार संगकारा के नाम रहा। #4 प्रथम श्रेणी मैचों में इस साल सबसे ज़्यादा 9 शतकों के साथ डीन एल्गर रहे सबसे ऊपर, तो कुमार संगकारा 8 शतकों के साथ स्टीव स्मिथ और चेतेश्वर पुजारा के साथ संयुक्त तौर पर दूसरे स्थान पर रहे। #5 लिस्ट ए क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 6-6 शतक लगाए, महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक एम लैनिंग, एन सीवर और पूनम राउत के नाम रहा, तीनों ने 2-2 शतक लगाए। #6 टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर एलेस्टेयर कुक (244*)के नाम रहा, वनडे और लिस्ट ए में 208* रनों के साथ रोहित शर्मा रहे सबसे ऊपर, टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एविन लुईस (125*) रहे टॉप पर। #जबकि प्रथम श्रेणी में हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा (338), ट्वेंटी-20 का उच्चतम स्कोर रहा ए लिथ (161) के नाम, महिला वनडे क्रिकेट की सबसी बड़ी पारी दिप्ती शर्मा (188, विमेंस टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारी ई पेरी (213*)और महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय की उच्चतम पारी का रिकॉर्ड रहा बी मूनी (117) के नाम। #8 टेस्ट क्रिकेट में साल 2017 में सबसे ज़्यादा विकेट रही ऑस्ट्रेलियाई ऑफ़ स्पिनर नैथन लॉयन (63) के नाम, वनडे में 45 विकेट के साथ पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली रहे नंबर-1 पर, टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 23 विकेट के साथ भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे पहले पायदान पर। #9 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ मलिंदा पुष्पाकुमारा 115 विकेट के साथ रहे टॉप पर, लिस्ट ए क्रिकेट में 52 विकेटों के साथ जसप्रीत बुमराह रहे नंबर-1, ट्वेंटी-20 में सबसे ज़्यादा 80 विकेट लिए अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान ने। #10 महिला वनडे क्रिकेट में 31 विकेट के साथ डी प्रोटियाज़ की तेज़ गेंदबाज़ डी वान निकर्क रहीं नंबर-1 पर तो महिला टी20 में 9 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की ए वेलिंगट्न रहीं टॉप पर। #11 इस साल ICC का प्रयोगात्मक चार दिवसीय टेस्ट मैच जो दक्षिण अफ़्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच पिंक बॉल और फ़्लड लाइट्स में खेला गया वह सिर्फ़ डेढ़ दिन में ही ख़त्म हो गया, इस टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका ने अपने क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम को टेस्ट मैच में दो बार सबसे जल्दी (72.4 ओवर) ऑलआउट करने का बनाया अपना रिकॉर्ड। इस डे-नाइट टेस्ट में बस एक ही शाम/रात फ़्लडलाइट्स में हुआ खेल, दूसरे दिन दूसरे सत्र में ही मैच हुआ ख़त्म। #12 टेस्ट क्रिकेट इतिहास में गेंदों के लिहाज़ से सबसे जल्दी ख़त्म होने वाला 9वां टेस्ट मैच रहा दक्षिण अफ़्रीका बनाम ज़िम्बाब्वे, जिसका फ़ैसला केवल 907 गेंदों में ही आ गया। दो दिन के अंदर ख़त्म होने वाला टेस्ट इतिहास में अब तक का केवल 6ठा मैच। #13 साल 2017 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज़ रहे रोहित शर्मा, रोहित ने इस साल तीनों फ़ॉर्मेट को मिलाकर लगाए कुल 65 छक्के। #14 साल 2017 में टेस्ट का सबसे बड़ा स्कोर 687/7, वनडे का सबसे बड़ा स्कोर 392/4 और टी20 अंतर्राष्ट्रीय का सबसे बड़ा स्कोर 260/5, सभी रहा टीम इंडिया के नाम। #15 एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय जीत हासिल करने वाला भारत बना दूसरा देश। टीम इंडिया ने इस साल 37 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले जीते जबकि 38 जीतों के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड।