ICC World Cup क्वालीफ़ायर 2018 का पूरा कार्यक्रम

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में बचे दो स्थानों के लिए 10 टीमें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप क्वालीफायर खेलेंगी। इन टीमों में 2 बार की विश्वकप विजेता वेस्टइंडीज की टीम भी शामिल है। वेस्टइंडीज के अलावा ज़िम्बाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड टीमें भी आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में 30 सितम्बर तक शीर्ष- 8 में नहीं रहने की वजह से इस इस क्वालीफायर में खेलेगी। इन टीमों के अलावा हांगकांग, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी की टीमें भी हैं। बाकि दो टीमों का फैसला नामीबिया में 8 से 15 फरवरी तक होने वाले आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग के डिवीज़न 2 के मुकाबलों के बाद होगा, जिसमें केन्या, कनाडा, नामीबिया, नेपाल, ओमान और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में 34 मैच होंगे जो 4 से 25 मार्च तक ज़िम्बाब्वे के बुलावायो, हरारे और क्वेक्वे के मैदानों पर खेला जायेगा। इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है और सभी टीमें अपनी ग्रुप वाली अन्य टीमों से एक-एक मुकाबला खेलेंगी । उनके बाद दोनों ग्रुप में शीर्ष-3 टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेगी। जहाँ वह दूसरे ग्रुप वाले टीमों से एक-एक मैच खेलेंगी। ग्रुप मैच और सुपर सिक्स के पॉइंट आपस में जुड़ेंगे जबकि ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुकी टीम के खिलाफ हासिल किया गया पॉइंट नहीं जोड़ा जायेगा। जिसके बाद शीर्ष दो टीमों को 2019 विश्वकप में खेलने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग की विजेता नीदरलैंड और 3 अन्य शीर्ष टीमों को 2022 तक एकदिवसीय टीम का दर्जा मिल जायेगा। ग्रुप ए: वेस्टइंडीज, आयरलैंड, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग के डिवीज़न 2 की विजेता ग्रुप बी: अफगानिस्तान, ज़िम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, हांगकांग, आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग के डिवीज़न 2 की उपविजेता पूरा कार्यक्रम: ग्रुप स्टेज: 4 मार्च- पापुआ न्यू गिनी vs आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग के डिवीज़न 2 की विजेता; आयरलैंड vs नीदरलैंड; ज़िम्बाब्वे vsआईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग के डिवीज़न 2 की उपविजेता; अफगानिस्तान vs स्कॉटलैंड 6 मार्च- पापुआ न्यू गिनी vs आयरलैंड; वेस्टइंडीज vs आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग के डिवीज़न 2 की विजेता; ज़िम्बाब्वे vs अफगानिस्तान; स्कॉटलैंड vs हांगकांग 8 मार्च- नीदरलैंड vs आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग के डिवीज़न 2 की विजेता, वेस्टइंडीज vs पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड vs आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग के डिवीज़न 2 की उपविजेता; अफगानिस्तान vs हांगकांग 10 मार्च- वेस्टइंडीज vs आयरलैंड; पापुआ न्यू गिनी vs नीदरलैंड; ज़िम्बाब्वे vs हांगकांग, अफगानिस्तान vs आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग के डिवीज़न 2 की उपविजेता 12 मार्च- वेस्टइंडीज vs नीदरलैंड; आयरलैंड vs आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग के डिवीज़न 2 की विजेता; हांगकांग vs आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग के डिवीज़न 2 की उपविजेता; ज़िम्बाब्वे vs स्कॉटलैंड सुपर सिक्स: 15 मार्च- ए 1 vs बी 1; ए 3 vs बी 3; ए 5 vs बी 4; ए 4 vs बी 5 16 मार्च- ए 2 vs बी 2 17 मार्च – 9वें और 10वें स्थान के लिए मुकाबला; 7वें और 8वें स्थान के लिए मुकाबले 18 मार्च- ए 2 vs बी 3 19 मार्च- ए 1 vs बी 2 20 मार्च- ए 3 vs बी 1 22 मार्च- ए 1 vs बी 3; ए 3 vs बी 2 23 मार्च- ए 2 vs बी 1 25 मार्च- फाइनल

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications