2013 में मोहाली वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी के नाबाद 139 रन
ऑस्ट्रेलिया 7 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत दौरे पर था। दो मैचों के बाद श्रृंखला 1-1 से बराबर थी और दोनों टीमें मोहाली में होने वाले तीसरे वनडे में हर हाल में जीतना चाहती थीं तांकि वनडे श्रृंखला में बढ़त बना सकें। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत ने जल्दी ही 4 विकेट गंवा दिए। 13 ओवरों में भारत का स्कोर 4 विकेट के नुक्सान पर 76 रन था। कोहली (68) और जडेजा (2) भी कुछ खास नहीं कर पाए और एक समय पर भारत का स्कोर 154-6 हो गया था और 250 स्कोर के आंकड़े को छूना बहुत मुश्किल लग रहा था। लेकिन कप्तान धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए अश्विन (28) और भुवी (10) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया और भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 303 रन बनाए। धोनी 12 चौकों और 5 छक्के की मदद से शानदार नाबाद 139 रन बनाए। हालाँकि गेंदबाज़ इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके और भारत यह मैच हार गया था।