2017 में चेन्नई वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 79 रन
यह एक नई सीरीज़ थी और ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था। चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का विकल्प चुना। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने सिर्फ 87 रनों पर लगभग आधी टीम को पवेलियन वापिस भेज दिया। ऐसा लग रहा था जैसे टीम इंडिया 200 रन भी नहीं बना पायेगी। यही वह समय था जब धोनी ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम को संकट से उबारा। हार्दिक ने कुछ बड़े शॉट खेले और एमएस ने धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया। हार्दिक ने 66 गेंदों पर धमाकेदार 83 रन बनाए तो वहीं धोनी ने संजीदगी के साथ खेलते हुए 79 रनों की बेहद अहम पारी खेली और भारत को निर्धारित 50 ओवरों में 281 के अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। वर्षा से बाधित यह मैच भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 26 रनों से जीता था।