2012 के चेन्नई वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 113 रन
2012 में पाकिस्तान के भारत दौरे में पहला वनडे चेन्नई में खेला गया था। पिच पर घास दिख रही थी इसलिए पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई क्योंकि पिच गेंदबाजों के लिए माकूल थी। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके 5 विकेट सिर्फ 29 रनों पर गिर गए। टीम इंडिया पर सबसे कम स्कोर पर आउट होने का खतरा मंडरा रहा था और पाकिस्तान 100 रनों से पहले ही भारतीय टीम को पवेलियन वापिस भेजना चाहता था। लेकिन रैना और धोनी ने 73 रनों की साझेदारी की और भारत को 100 रनों के पार पहुंचाया। फिर भी, एक समय पर भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 102 हो गया था। लेकिन धोनी ने अश्विन के साथ मिलकर सूझ-बूझ से खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में भारत को 227 के स्कोर तक पहुंचाया। धोनी 125 गेंदों पर 113 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। हालांकि भारत के गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत की लेकिन भारत ने अंतिम ओवर में मैच गंवा दिया। लेकिन धोनी की वो पारी उनकी सबसे यादगार पारियों में से एक बन गयी।