2015 के इंदौर वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 92 रन
2015 में दक्षिण अफ्रीका ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में एक सीरीज़ के लिए भारत का दौरा किया। इस दौरे में मेहमान टीम ने 3 टी -20, 5 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेले थे। दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ जीती और इसके बाद वनडे सीरीज़ का भी पहला मैच जीत कर वे लगातार दूसरी सीरीज़ जीतना चाहते थे। दूसरा वनडे इंदौर में खेला गया और एक कप्तान और बल्लेबाज के रूप में एमएस धोनी पर दबाव था और साथ ही पिछले कुछ मैचों में उनका बल्ला भी खामोश था। भारत ने टॉस जीता और पहले इंदौर की सूखी पिच पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी रही और अजिंक्य रहाणे ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। लेकिन फिर भारत का मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और एक समय जहां भारत का स्कोर 2 विकेट के नुक्सान पर 82 रन था वो कुछ ही ओवरों में 6 विकेटों के नुक्सान पर 124 पर पहुंच गया। लेकिन उसके बाद नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने आये धोनी ने भुवी (14) और हरभजन (22) के साथ मिलकर भारत को निर्धारित 50 ओवरों में 247 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। धोनी ने नाबाद 92 रन बनाए और भारत ने यह मैच जीतकर सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर दिया। लेखक: शुभम कुलकर्णी अनुवादक: आशीष कुमार