भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मिली दो लगातार हार के लिए कुमार श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसमें विराट कोहली पर निर्भरता नहीं बताते हुए प्रदर्शन को कमजोर कहा है। पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं है कि भारतीय टीम अभी पूरी तरह विराट कोहली पर निर्भर है बल्कि उनकी टीम की हार के लिए सभी खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन जिम्मेदार है। संगकारा ने कहा कि पिछले कुछ समय से हमने देखा है कि विराट कोहली अविश्वसनीय बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन अन्य बल्लेबाज भी बेहतरीन हैं। आगे इस बांए हाथ के खिलाड़ी ने कहा कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी बढ़िया खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने केएल राहुल, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक को भी कम नहीं मानने की बात कही। गौरतलब है कि भारतीय टीम को लगातार 2 टेस्ट मैचों में मिली हार के लिए अभ्यास मैच में कमी को जिम्मेदार बताया गया था। संगकारा ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा है कि यह सही है कि भारतीय टीम को कम अभ्यास मैच खेलने का मौका मिला है। भारतीय टीम का अभ्यास मैच 4 दिन का था जिसे गर्म मौसम की वजह से 3 दिन का कर दिया गया था। भारतीय टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के लिए संगकारा ने खराब टीम चयन को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि पहले टेस्ट की टीम के साथ मैदान पर जाना सही हो सकता था या धवन की जगह पुजारा को शामिल करने के अलावा पांड्या की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज अथवा गेंदबाज की सेवाएं ली जा सकती थी। पूर्व श्रीलंकाई कप्तान की बातों पर गौर करें, तो इनमें कहीं कुछ गलत नजर नहीं आ रहा है। विराट कोहली के अलावा भारतीय टेस्ट टीम में बाकी सब भी अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अगले टेस्ट में भारत का प्रदर्शन देखने लायक रहेगा।