तस्वीरों में सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट जीवन

sssssssssssssssss
sss22

हैरिस-शील्ड इंटर स्कूल प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स के खिलाफ 1988 में 326 रनों की नबाद पारी खेल सचिन रातोंरात मुंबई क्रिकेट में चर्चा में आ गयें। इस पारी के दौरान सचिन ने विनोद काम्बली के साथ मिलकर 664 रनों की साझेदारी निभाकर कीर्तिमान स्थापित किया था, जो 2006 तक कायम रहा था। sss33 रणजी ट्रॉफी में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर सचिन ने मात्र 16 साल के उम्र में भारतीय टीम में जगह बना ली। सचिन ने अपना पहला मैच नवम्बर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेला था। उस उम्र में सचिन ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने जिस साहस का परिचय दिया था वह अतुलनीय था। उसी दौरे में खेले गये एक प्रदर्शनी मैच में सचिन ने 18 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली थी, जिसमे अब्दुल कादिर के एक ही ओवर के 4 छक्के भी शामिल थे। ss4 सितम्बर 1994 में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो में अपना पहला एकदिवसीय शतक जमाया।