Ad
नवम्बर 2013 में सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय को क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपना अतिम मैच अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। मैच खत्म होने के बाद सचिन काफी भावुक हो गए और पिच को भी उन्होंने जाते-जाते प्रणाम किया। उन्होंने मैच के बाद काफी भावुक स्पीच दी।
नवम्बर 2014 में सचिन ने अपनी आत्मकथा “प्लेयिंग ईट माय वे” का विमोचन किया। इस किताब ने 2016 लिम्का रिकॉर्ड बुक में सबसे ज्यादा प्री-आर्डर अपना नाम दर्ज करवाया, इसकी संख्या 1,50,289 थी।
लेखक- दीप्तेश सेन
अनुवादक- ऋषिकेश सिंह
Edited by Staff Editor