भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का अभी तक का सफर

2016

एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाली टीमों के लिए जबसे सफ़ेद ड्रेस की जगह रंगीन पोशाक का चलन शुरू हुआ है, तब से भारतीय टीम को कई अलग-अलग पोशाकों में देखा गया है। हर टीम को रंगीन ड्रेस में देखने से दर्शक के दिमाग में एक स्पेशल फीलिंग आती है। 1992 से भारतीय की ड्रेस में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं, और ये बदलाव आज भी जारी है। भारतीय टीम की शुरुआती जर्सी से लेकर अब तक कितनी बार अलग-अलग बदलाव नजर आए हैं, इसी का एक फोटो गैलरी से हमने एक रोचक विश्लेषण किया है। 15- यह जर्सी भारतीय टीम ने 2016 के वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट के दौरान पहनी थी 14- ऑस्ट्रेलिया में हुए 2015 विश्वकप के दौरान भारतीय टीम इस पोशाक में नजर आई थी 2015 13- इस जर्सी को भारतीय टीम ने 2011 विश्वकप में पहना और विश्वकप भी जीता था 2011 12- इस पोशाक को भारतीय टीम ने 2009 आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी में पहना था 2009 11- इस जर्सी को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में हुए 2007 विश्वकप में पहना था 2007-wc 10- दक्षिण अफ्रीका में हुए 2003 विश्वकप में भारतीय टीम ने यह जर्सी पहनी थी 2003 9- भारतीय टीम ने इस जर्सी को 2002 में इंग्लैंड में हुई नेटवेस्ट ट्रॉफी के दौरान पहना था 2002 8- केन्या में 2000 के आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट में भारतीय टीम इस ड्रेस में नजर आई थी 2000 7- ऑस्ट्रेलिया में 1999 में हुए कार्लटन एवं यूनाइटेड सीरीज में भारतीय टीम ने ऐसी ड्रेस पहनी थी, इसमें बीच में बीसीसीआई का लोगो लगा हुआ था 1999-00-1452686491-800 6- इस जर्सी को भारतीय टीम ने 1999 विश्वकप में पहना था 1999-wc-1452685129-800 5- इस जर्सी को भारतीय टीम ने 1998 में शारजाह में हुए कोका कोला कप में पहना था 1998-1452683757-800 4- इस जर्सी को भारतीय टीम ने 1996 के विश्वकप के दौरान पहना था 1996-wc-1452682851-800 3- इस ड्रेस को भारतीय टीम ने 1994 की सिंगर वर्ल्ड सीरीज के दौरान पहना था 1994-1452682056-800 2- वर्ष 1993 में भारत में हुए 1993 हीरो कप के दौरान भारतीय टीम ने इस जर्सी को पहना था, इस टूर्नामेंट को भारत ने जीता था hero-cup-1993-1452680586-800 1- 1992 के विश्वकप में भारतीय टीम ने नेवी ब्लू रंग की जर्सी पहनी थी और ड्रेस किट के मामले में भारत की टीम चार्ट में सबसे ऊपर रही। gq-india-australia-92_0-1452671168-800