पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस भारतीय टीम से सबको काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन टीम इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई।
भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में हार के बाद टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई और इसकी वजह से भारतीय फैंस के लिहाज से टूर्नामेंट में कोई रोमांच नहीं रह गया। इन दोनों ही मुकाबलों में टीम की बल्लेबाजी बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। भारतीय टीम काफी दबाव में इस मुकाबले में खेली।
इसके बाद अगले तीन मैचों में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ टीम ने जीत हासिल की लेकिन इन मैचों में जीत का कोई मतलब नहीं रह गया क्योंकि टीम टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी थी।
पहले दो मैचों में हार के बाद ही भारत की उम्मीदें खत्म हो गई थीं - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। आकाश चोपड़ा ने कहा,
हमारा वर्ल्ड कप तभी खत्म हो गया था जब न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान की टीम को हराया था। नहीं, नहीं हमारा वर्ल्ड कप तो तभी खत्म हो गया था जब हम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में से किसी एक को भी नहीं हरा पाए थे। भारतीय टीम से उम्मीदें भारत की तरह खेलने की थीं लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। जिस तरह से हमने नामीबिया, स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान को हराया उन चीजों के कोई मायने नहीं रह गए। मैं यही कहूंगा कि भारतीय टीम देर से जागी और तब तक काफी देर हो चुकी थी।