ज़िम्बाब्वे: डेव हॉटन
Ad
1992 में हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत के खिलाफ खेले गए अपने पहले टेस्ट में डेव हॉटन ने शानदार 121 रन बनाकर अपनी टीम को हार से बचाया था। उस मैच में कप्तान रहे हॉफटन ने जिम्बाब्वे के क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया और अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले (चार्ल्स बैनरमैन के बाद) दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने। डेव हॉटन एक सम्पूर्ण बल्लेबाज थे, जो तेज और स्पिन गेंदबाज़ों को बड़ी आसानी से खेल लेते थे। 266 का उनका सर्वोच्च स्कोर किसी भी जिम्बाब्वे के खिलाड़ी का उच्चतम टेस्ट स्कोर है।
Edited by Staff Editor