भारत: लाला अमरनाथ
अपने पहले मैच में, लाला अमरनाथ ने इंग्लैंड के शक्तिशाली गेंदबाज़ी आक्रमण को तहस नहस करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।अमरनाथ टेस्ट मैच क्रिकेट में शतक लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं। 1932 में लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट खेलने वाली भारतीय टीम ने दिसंबर 1933 में दूसरे टेस्ट के लिए बॉम्बे जिमखाना क्लब में इंग्लैंड की मेज़बानी की। भले ही भारत यह टेस्ट हार गया हो लेकिन उस समय आज़ादी की लड़ाई के लिए संघर्ष कर रहे देशवासियों के लिए अमरनाथ का शतक एक नैतिक जीत की तरह था। अपने छोटे क्रिकेट करियर के बावजूद लालाजी ने कई कीर्तिमान स्थापित किये। क्रिकेट से सन्यास के बाद उन्होंने टीम मैनेजर से लेकर चयनकर्ता तक की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई। उनके तीनों बेटे भी क्रिकेटर रहे, जिनमें से दो (मोहिंदर और सुरिंदर अमरनाथ) ने टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया और एक (राजिंदर अमरनाथ) भी प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे।