भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच रोमांचक तरीके से ड्रॉ हो गया। भारतीय टीम द्वारा दिए गए 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम ने 7 विकेट पर 75 रन बनाए और किसी तरह मैच ड्रॉ कराया । भारत की तरफ से दूसरी पारी में भुवनेश्वर कुमार ने 4 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए, वहीं उमेश यादव को 1 विकेट मिला। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक जड़ा। उनकी 104 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 352 रन बनाकर पारी घोषित की और श्रीलंका को 231 रनों का लक्ष्य दिया। भुवनेश्रवर कुमार ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 8 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द् मैच चुना गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम पर भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना लिया। भुवनेश्वर कुमार ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज सदीरा समरा विक्रमा को बोल्ड कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद शमी ने दिमुथ करुनारत्ने को आउट कर श्रीलंका का स्कोर 2 रन पर 2 विकेट कर दिया। 22 रन तक श्रीलंका के 4 विकेट गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद दिनेश चांडीमल और निरोशन डिकवेला ने 47 रनों की बहुमूल्य साझेदारी कर श्रीलंका को मुश्किल से निकाला। हालांकि इसके बावजूद मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट निकालते रहे। इसकी वजह से बीच-बीच में कई बार श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने समय बर्बाद करने की भी कोशिश की और इसी को लेकर मोहम्मद शमी और निरोशन डिकवेला के बीच मैदान पर तनातनी भी देखने को मिली। भारतीय टीम ने एक-एक करके श्रीलंका के 7 विकेट निकाल दिए। हालांकि खराब रोशनी की वजह से आज भी खेल को पहले रोकना पड़ा और उस समय श्रीलंका का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 75 रन था। इससे पहले भारत ने अपने कल के स्कोर 1 विकेट पर 171 रन से आगे खेलना शुरु किया और कप्तान विराट कोहली ने आज शानदार बल्लेबाजी की। शुरुआत में वो संभलकर खेले लेकिन बाद में उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की। कोहली ने शानदार छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। भारत ने अपनी पहली पारी में 172 रन बनाए थे और श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 294 रन बनाए थे। मैच में भुवनेश्वर कुमार ने कुल 8 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में भी 4 और दूसरी पारी में भी 4 विकेट लिए।वहीं श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने मैच में कुल 7 विकेट चटकाए। श्रृंखला का अगला मैच नागपुर में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर : भारत- पहली पारी 172, दूसरी पारी 352/8 (विराट कोहली 104*, सुरंगा लकमल 93/3, दसुन शनाका 76/3) श्रीलंका- पहली पारी 294, दूसरी पारी 75/7 (निरोशन डिकवेला 27, भुवनेश्वर कुमार 8/4, मोहम्मद शमी 34/2 )