भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस सीरीज में नए कप्तान और कोच की अगुवाई में मैदान में उतरेगी और जहीर खान का मानना है कि सबकी निगाहें इस सीरीज में अब रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर होंगी।
सेलेक्शन कमेटी ने इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली जैसे दिग्गज प्लेयर्स को रेस्ट देने का फैसला किया है। जहीर खान ने कहा है कि सबका पूरा फोकस नए कप्तान और कोच पर होगा कि उनकी पहली सीरीज किस तरह की रहती है।
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने परफॉर्मेंस से निराश जरूर होगी - जहीर खान
क्रिकबज्ज पर इंडिया vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए जहीर खान ने कहा,
भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाने की वजह से निश्चित तौर पर दुखी होगी। सीरीज में ये बात जरूर होगी। कई मायनों में भारतीय क्रिकेट की ये एक नई शुरूआत होगी। पूरा फोकस राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के ऊपर होगा। इसके अलावा भारतीय टीम क्या स्ट्रैटजी अपनाती है।
राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है। अब रवि शास्त्री के बाद वो टीम इंडिया के हेड कोच होंगे और अपने पहले असाइनमेंट के लिए वो जयपुर पहुंच चुके हैं, जहां पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर को पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा।
द्रविड़ को हेड कोच बनाने के अलावा रोहित शर्मा को टी20 का अगला कप्तान नियुक्त किया गया है। रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टी20 में काफी बेहतरीन रहा है और वो मुंबई इंडियंस को आईपीएल में पांच बार आईसीसी का टाइटल जिता चुके हैं। यही वजह है कि रोहित शर्मा को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है।