दक्षिण अफ्रीकी इतिहास के 10 महानतम क्रिकेटर

#10 ऑब्रे फ़ॉकनर

टेस्ट क्रिकेट में 40.79 के बल्लेबाजी औसत और 26.58 के गेंदबाजी औसत के साथ, ऑब्रे फॉकनर टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन आलराउंडरों में से एक थे। हालांकि, उनका करियर सिर्फ 25 टेस्ट मैचो तक रहा था।

1910/11 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में एक सनसनीखेज दोहरे शतक के साथ हार का रास्ता दिखा दिया, जबकि लीड्स की बेहतरीन गेंदबाजी ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में कहीं का न छोड़ा और उन्होंने 17 रन देकर छह विकेट लिए। उनकी लेग ब्रेक गेंदबाजी में गुगली मुख्य अस्त्र के तौर पर शामिल थी, जो उस युग के एक दुर्लभ हथियार थी।

फ़ॉकनर उन पहले लेग-स्पिनरों में से एक थे, जो गुगली को अपनी कामयाबी के लिये सही तरीके से इस्तेमाल करने में सक्षम थे लेकिन उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि 1921 में आई जब उन्होंने पहले 153 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट के बाद अपना वर्चस्व बना लिया।

Edited by Staff Editor