T20 क्रिकेट के शुरू होते ही क्रिकेट जगत में बड़ा बदलाव आया है। इस तेज़ी से खेले जाने वाले क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट को जहाँ लोगों ने पसंद किया है, वहीं इसकी वजह से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता में कमी देखी गयी और ODI के हातों से दर्शक छूटते गये।
इस नए फॉर्मेट वाले क्रिकेट से हमेशा हमे कुछ नया देखने की इच्छा रहती है। ड्राइव और फाइन कट को आजकल कोई नहीं पूछता। नए-नए शॉट्स हमे देखने मिलते हैं। केवल बल्लेबाज़ ही नहीं, बल्कि गेंदबाज़ों को भी विकेट लेने और रन रोकने के लिए नए-नए तरीके ढूंढने पड़ते हैं। मनोरंजन के साथ साथ ये क्रिकेट फॉर्मेट पैसे कमाने का एक बड़ा स्रोत भी है।
ज्यादातर क्रिकेट खेलने वाले देशों के पास अब उनका टी20 लीग है, जैसे IPL, BBL, CPL, PSL, BPL। जहां पर इस खेल की मांग इतनी बढ़ती जा रही है इसलिए कई खिलाडी अब केवल इसी फॉर्मेट पर अपना ध्यान केंद्रित किये हुए हैं। क्रिकेट से संन्यास लेकर कई खिलाडी अब केवल टी20 क्रिकेट ही खेलते हैं।
यहां पर हम कुछ ऐसे खिलाडियों के बारे में बात करेंगे जो अपने टीम के मुख्य खिलाडी तो हैं ही, इसके साथ साथ मैच के वें प्रभावशाली खिलाड़ी हैं।
Published 09 Aug 2016, 18:01 IST