#3 केन विलियमसन (कप्तान)
न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने साल 2010 में भारत के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में टेस्ट डेब्यू किया था। उन में स्पिन गेंद को खेलने का हुनर है जो ग़ैर एशियाई बल्लेबाज़ों में कम देखने को मिलता है। उन्होंने अपने पहले ही मैच में भारत के ख़िलाफ़ शतक लगाया था। वो ब्रैंडन मैक्कुलम के रिटायर होने के बाज कीवी टीम के कप्तान बनाए गए थे। फ़िलहाल वो आईपीएल की हैदराबाद टीम के भी कप्तान हैं।
#4 विराट कोहली
विराट कोहली 21वीं सदी के सबसे बेहरीन टेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके अंदर जीतने और रन बनाने की भूख साफ़ देखी जा सकती है। उन्हें साल 2011 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट में डेब्यू किया था। साल 2011 के आईसीसी वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ के चौथे टेस्ट में एडिलेड के मैदान में पहला शतक बनाया था। इसी मैदान से कोहली ने साल 2014-15 के सीज़न में अपनी कप्तानी की शुरुआत की थी। अपने टेस्ट करियर में उन्होने 6 दोहरा शतक लगाया है। अब तक खेले गए 66 टेस्ट मैच में उन्होंने 5554 रन रन बनाए हैं जिसमें 21 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं।