एक नज़र मौजूदा दौर की सबसे बेहतरीन टेस्ट एकादश

#5 स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ इस वक़्त बॉल टैंपरिंग विवाद की वजह से 12 महीनों का बैन झेल रहे हैं, लेकिन टेस्ट में आज भी उनके जैसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है। स्मिथ ने साल 2010 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बतौर लेग स्पिनर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। स्मिथ ने अपनी काबिलियत सीमित ओवर के खेल में भी अपनी जगह हासिल कर ली थी। साल 2013-14 में उनकी मौजूदगी में कंगारुओं ने एशेज़ सीरीज़ हासिल की थी। इस सीरीज़ में उन्होंने एक शतक भी लगाया था। स्मिथ ने अपने देश में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में 700 से भी ज़्यादा रन बनाए थे। पिछले साल उन्होंने पुणे में टीम इंडिया के ख़िलाफ़ शतक लगाया और अपनी को जीत दिलाई थी।

#6 बेन स्टोक्स

इस बात में कोई शक नहीं है इस वक़्त दुनिया के सबसे बेहरीन ऑलराउंडर हैं। साल 2013-14 की एशेज़ सीरीज़ में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था। सिडनी टेस्ट में उन्होंने 99 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे और 47 रन की पारी खेली थी। साल 2016 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उन्होंने अपनी असली ताक़त दिखाई थी और इंग्लैंड को अफ़्रीकी ज़मीन पर टेस्ट सीरीज़ जिताने में मदद की थी। ब्रिस्टल नाइट क्लब में विवाद की वजह से साल 2017-18 की एशेज़ सीरीज़ से उन्हें बाहर होना पड़ा था।। अब तक खेले गए 41 टेस्ट मैच में उन्होंने 35.17 की औसत से 2532 रन बनाए हैं और 95 विकेट हासिल किए हैं।

App download animated image Get the free App now