#10 मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं, वो लगातार अच्छे प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साल 2011 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। साल 2015 के वर्ल्ड कप के बाद उनकी असली ताक़त देखने को मिली थी। 2015 में ही उन्होंने 160 किलोमीटर प्रति घंटा से ज़्यादा के रफ़्तार से गेंद फेंकी थी। 43 टेस्ट मैच में उन्होंने 28.18 की औसत से 182 विकेट हासिल किए हैं।
#11 जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड टीम के जेम्स एंडरसन अपनी स्विंग गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साल 2003 में टेस्ट टीम में शामिल किया था। इंग्लैंड टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने साल 2007 में वापसी की थी और फिर आगे बढ़ते चले गए थे। साल 2010 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 5 मैच में 24 विकेट हासिल किए थे। साल 2012 में कोलकाता में इंडिया के ख़िलाफ़ उन्होंने शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने 54 टेस्ट मैच में शून्य पर आउट न होने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने टेस्ट मैच में 500 से ज़्यादा विकेट हासिल किए हैं जो उनका महानता को बयान करता है। लेखक- यश मित्तल अनुवादक – शारिक़ुल होदा