द हंड्रेड मेंस कंपटीशन (The Hundred Men's Competition 2023) के तीसरे मुकाबले में ओवल इनविसिबल्स ने लंदन स्प्रिट को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्प्रिट की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर 131 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में ओवल इनविसिबल्स ने इस टार्गेट को 99 गेंद पर 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सुनील नारेन (Sunil Narine) को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस (2 विकेट एवं 13 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ओवल इनविसिबल्स के कप्तान सैम बिलिंग्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंदन स्प्रिट की शुरुआत काफी अच्छी रही। कप्तान डेन लॉरेंस और एडम रॉसिंग्टन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 27 गेंद में 46 रनों की साझेदारी की। लॉरेंस ने 17 गेंद पर 24 और रॉसिंग्टन ने 21 गेंद पर 39 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में मैथ्यू वेड ने 27 गेंद पर 37 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी हासिल नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम 131 रन ही बना पाई। ओवल की तरफ से सुनील नारेन ने 2 और नाथन स्वोटर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
सुनील नारेन ने चौका और छक्का लगाकर टीम को दिलाई बेहतरीन जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी ओवल इनविसिबल्स ने 24 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद कप्तान सैम बिलिंग्स और ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन ने पारी को संभाल लिया। सैम करन ने 28 गेंद पर 34 और सैम बिलिंग्स ने 15 गेंद पर 25 रन बनाए। आखिरी 4 गेंद पर 12 रन चाहिए थे और सुनील नारेन ने चौका और छक्का लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। उन्होंने 5 गेंद पर नाबाद 13 रन बनाए। लंदन स्प्रिट की तरफ से तीन गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।