द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट (The Hundred 2022) के पहले ही मैच में जेम्स विंस (James Vince) ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जिता दिया। टीम को मिली इस जीत के बाद उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जेम्स विंस ने कहा है कि गेंदबाजों ने अपना काम काफी शानदार तरीके से किया और बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने पार्टनरशिप बनाने पर जोर दिया।
द हंड्रेड टूर्नामेंट के दूसरे सीजन की शुरूआत हो गई है और पहला मुकाबला वेल्स फायर और साउदर्न ब्रेव के बीच खेला गया। इस मैच में साउदर्न ब्रेव ने वेल्स फायर को आसानी से 9 विकेटों से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेल्स फायर की टीम निर्धारित 100 गेंदों पर 7 विकेट खोकर 107 रन ही बना पाई। जवाब में साउदर्न ब्रेव ने इस टार्गेट को 69 गेंदों में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। जेम्स विंस को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जेम्स विंस ने साउदर्न ब्रेव के लिए मुकाबला एकतरफा कर दिया। उन्होंने एलेक्स डेविस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रनों की शानदार साझेदारी की। विंस ने सिर्फ 41 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 71 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। मार्कस स्टोइनिस 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
टूर्नामेंट की शुरूआत शानदार रही - जेम्स विंस
मैच के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान विंस ने टीम को मिली जीत और अपनी बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ये काफी शानदार जीत थी। गेंदबाजों ने अपना काम अच्छे से किया और उनको ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। बल्लेबाजी के दौरान पार्टनरशिप करना काफी जरूरी था और हम ऐसा करने में सफल रहे। टूर्नामेंट की शुरूआत के लिए ये एक बेहतरीन परफॉर्मेंस था। हमें इस मैदान में खेलना काफी अच्छा लगता है।