
द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 ( The Hundred Mens 2022) के दूसरे मुकाबले में लंदन स्प्रिट ने ओवल इनविसिबल्स को रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्प्रिट ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में ओवल इनविसिबल्स की टीम ने कड़ा मुकाबला किया लेकिन 168 रन ही बना सकी। नाथन एलिस को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंदन स्प्रिट की शुरूआत अच्छी रही। एडम रॉसिंग्टन और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 15 गेंद पर 32 रनों की साझेदारी की। क्रॉली ने 11 गेंद पर 21 रन बनाए और रॉसिंग्टन ने 14 रनों की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल 18 रन बनाकर आउट हुए।
इयोन मोर्गन ने 47 रनों की पारी खेली
मिडिल ऑर्डर में कप्तान इयोन मोर्गन ने धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 29 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 47 रन बनाए। वहीं किरोन पोलार्ड 13 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। ओवल की तरफ से सुनील नारेन ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी ओवल इनविसिबल्स को पहला झटका शून्य के स्कोर पर ही लग गया। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय बिना खाता खोले पहली गेंद पर आउट हो गए। टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा और सिर्फ 12 रन तक 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इसके बाद जॉर्डन कॉक्स और हिल्टन कार्टराइट ने पांचवें विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। कॉक्स ने 39 और कार्टराइट ने 23 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली। टॉम करन ने 15 गेंद पर 27 रन बनाए और निचले क्रम में डैनी ब्रिग्स ने 11 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन असफल रहे। नाथन एलिस ने लंदन स्प्रिट के लिए सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट लिए।