क्विंटन डी कॉक ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेलकर टीम को दिलाई शानदार जीत

क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक

द हंड्रेड मेंस कंपटीशन (The Hundred Mens Competition) के 21वें मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने निर्धारित 100 गेंद पर 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए, जवाब में साउदर्न ब्रेव ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 95 गेंदों पर हासिल कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)) को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

नॉर्दन सुपरचार्जर्स के कप्तान डेविड विली ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और शून्य के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज एडम लिथ बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए क्रिस लिन और कप्तान डेविड विली ने 47 रनों की साझेदारी की।

क्रिस लिन ने 22 गेंद पर 4 चौके की मदद से 26 रन बनाए और डेविड विली ने 18 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डेन विलास ने भी 24 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए और टीम को 128 के स्कोर तक पहुंचाया।

साउदर्न ब्रेव की तरफ से पॉल स्टर्लिंग ने अपना पहला मुकाबला खेला। उन्हें डेवोन कॉन्वे के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। स्टर्लिंग ने क्विंटन डी कॉक के साथ पारी की शुरूआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 21 गेंद पर 36 रनों की साझेदारी की।

क्विंटन डी कॉक ने 45 गेंद पर धुआंधार 72 रन बनाए

पॉल स्टर्लिंग ने 12 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए, जबकि क्विंटन डी कॉक ने 45 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 72 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए आदिल रशीद और एडम लिथ ने 2-2 विकेट चटकाए।

प्वॉइंट्स टेबल में अब साउदर्न ब्रेव की टीम दूसरे पायदान पर आ गई है और नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम पांचवे पायदान पर बनी हुई है। पहले नंबर पर ट्रेंट रॉकेट्स की टीम मौजूद है।

Quick Links