एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने द हंड्रेड मेंस कंपटीशन के चौथे मुकाबले में बर्मिंघम फोनिक्स के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस पारी के दौरान शुरूआत में उन्होंने थोड़ा सा समय लिया और जब एक बार सेटल हो गए तो फिर अपने शॉट्स खेले।
ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से खेलते हुए एलेक्स हेल्स ने बर्मिंघम फोनिक्स के खिलाफ जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। जब टीम मुश्किल में थी तब उन्होंने कॉलिन मुनरो के साथ 52 रनों की साझेदारी की। मुनरो ने 22 गेंद पर 36 रन बनाए और हेल्स ने 41 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
मैंने सेट होने के लिए शुरू में थोड़ा समय लिया - एलेक्स हेल्स
अपनी इस पारी को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। मैच के बाद एलेक्स हेल्स ने कहा,
पिच थोड़ी स्लो थी। मुनरो अच्छा खेल रहे थे इसलिए शुरूआत में मैंने उन्हें स्ट्राइक दिया और सेट होने के लिए थोड़ा समय लिया। इस मैदान की बाउंड्री छोटी है। फैंस ने मैदान में काफी सपोर्ट किया और उनके चेहरों पर खुशी देखकर अच्छा लगा। डेविड मलान ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स लगाकर हमें अच्छी शुरूआत दिलाई। जो रूट का टीम में होना काफी शानदार है। वो लगातार बाउंड्री लगाते रहे और स्ट्राइक को भी रोटेट किया।
आपको बता दें कि द हंड्रेड मेंस कंपटीशन के चौथे मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने बर्मिंघम फोनिक्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए बर्मिंघम फोनिक्स की टीम ने 100 गेंद पर 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स ने इस टार्गेट को 97 गेंद पर 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जो रूट ने भी इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की।