दिग्गज बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में अपनी जबरदस्त धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो स्पिनर्स के खिलाफ ज्यादा रन बनाते हैं, जबकि लेफ्ट ऑर्म पेसर्स के खिलाफ उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रसेल के मुताबिक वो पूरी तरह से कॉन्फिडेंट थे।
द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 के 18वें मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने साउदर्न ब्रेव को 68 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में साउदर्न ब्रेव की टीम 84 गेंद पर 120 रन बनाकर सिमट गई। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले वो लगातार हार रहे थे।
आंद्रे रसेल ने इस मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंद पर 6 चौके 5 छक्के की बदौलत 64 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 188 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने एक विकेट चटकाया।
मैंने वही काम किया जो मैं करता आया हूं - आंद्रे रसेल
रसेल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टीम को मिली जीत के बाद उन्होंने कहा,
ये मेरा पांचवां गेम है लेकिन मैं पूरी तरह से कॉन्फिडेंट था। मैंने वही किया जो करता हूं। ये जीत हासिल करना काफी जरूरी था। हमें इन प्वॉइंट्स की जरूरत थी। हमारी टीम काफी अच्छी है। हमें अब तक 3-4 मैच जीतने चाहिए थे। मेरा मजबूत पक्ष है स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाना। लेफ्ट ऑर्म बॉलर गेंद को मुझसे दूर ले जा रहे थे। मैं आखिर में तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने की कोशिश की। ये फॉर्मेट काफी तेज है और यहां पर आपको तेजी से रन बनाने होते हैं।