डेविड मलान ने जोस बटलर की टीम के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी को लेकर दिया बड़ा बयान

Nitesh
Manchester Originals Men v Trent Rockets Men - The Hundred
Manchester Originals Men v Trent Rockets Men - The Hundred

द हंड्रेड मेंस कंपटीशन में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी को लेकर ट्रेंट रॉकेट्स के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें पहला लगा था कि टार्गेट काफी बड़ा है लेकिन जिस तरह से एलेक्स हेल्स के साथ उनकी शुरूआत हुई उसके बाद चीजें आसान हो गईं। मलान के मुताबिक पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी।

ट्रेंट रॉकेट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 8 विकेटों से हरा दिया। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। टीम के लिए जोस बटलर और फिल साल्ट ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। बटलर ने 25 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 41 रन बनाए। वहीं फिल साल्ट ने 46 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली।

टार्गेट का पीछा करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने भी जबरदस्त शुरूआत की। एलेक्स हेल्स और डेविड मलान ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। हेल्स ने 20 गेंद पर 38 रन बनाए। वहीं मलान ने 44 गेंद पर 3 चौके और 9 छक्के की बदौलत नाबाद 98 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

हमें पता था कि अच्छी शुरूआत मिलने पर विपक्षी टीम दबाव में आ जाएगी - डेविड मलान

डेविड मलान ने अपनी इस पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मैच के बाद उन्होंने कहा 'बल्लेबाजी के लिए ये विकेट काफी शानदार थी। मुझे वास्तव में लगा था कि स्कोर बड़ा है लेकिन जिस तरह से मैंने और हेल्स ने शुरूआत की वो काफी जबरदस्त था। हमें पता था कि अगर हमें अच्छी शुरूआत मिल गई तो दबाव उनके ऊपर आ जाएगा। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमने कई कैच ड्रॉप कर दिए जिसमें मैं भी शामिल था।'