ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) इस वक्त पाकिस्तानी फैंस के निशाने पर हैं। दरअसल इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड मेंस कंपटीशन के एक मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने स्टोइनिस को आउट कर दिया। इसके बाद स्टोइनिस ने पवेलियन जाते वक्त ऐसा इशारा किया कि जैसे मोहम्मद हसनैन चकिंग कर रहे हों। उनका ये वीडियो सामने आने के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है।
साउदर्न ब्रेव और ओवल इनविसिबल्स के बीच लंदन में मुकाबला खेला जा रहा था। साउदर्न ब्रेव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंद पर 37 रन बनाए और वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हालांकि जब लगा कि स्टोइनिस एक बड़ी पारी खेलेंगे तभी मोहम्मद हसनैन ने उन्हें आउट कर दिया।
मार्कस स्टोइनिस ने मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन पर उठाए सवाल
आउट होने के बाद जब स्टोइनिस पवेलियन जाने लगे तो उन्होंने हसनैन के गेंदबाजी एक्शन को दोहराया और ऐसा इशारा किया कि हसनैन ने चकिंग की है। हालांकि पाकिस्तानी फैंस इससे खुश नहीं हैं और वो स्टोइनिस के ऊपर सवाल उठा रहे हैं। ट्विटर पर उनकी काफी आलोचना हो रही है। आप भी देखिए उनका ये वीडियो।
इस मामले को लेकर स्टोइनिस की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। वहीं कहा जा रहा है कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
आपको बता दें कि साउदर्न ब्रेव द्वारा निर्धारित 138 रनों के टार्गेट को ओवल इनविसिबल्स ने 82 गेंद पर ही हासिल कर लिया। विल जैक्स ने धुआंधार शतक लगाकर अकेले ही टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 48 गेंद पर 10 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 108 रन बनाए।