CSK का गेंदबाज हुआ मालामाल, दिग्गज को लगा झटका; खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के बाद जानिए सभी टीमों का स्क्वाड 

Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

The Hundred Draft for 2025 Season: इंग्लैंड के फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट द हंड्रेड के आगामी सीजन की चर्चा शुरू हो गई है, जिसका आगाज 5 अगस्त से होना है। बुधवार को खिलाड़ियों के ड्राफ्ट का आयोजन हुआ। इस ड्राफ्ट के माध्यम से 66 खिलाड़ियों का चयन हुआ, जिसमें मेंस और विमेंस संस्करण के खिलाड़ी शामिल हैं। ड्राफ्ट में अफगानिस्तान के नूर अहमद और न्यूजीलैंड के नए कप्तान माइकल ब्रेसवेल टॉप पिक रहे और प्रत्येक £200,000 की डील हाथ लगी। नूर को मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स ने अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया, जबकि पिछले सीजन की उपविजेता साउदर्न ब्रेव ने ब्रेसवेल को चुना।

Ad

जेम्स एंडरसन को होना पड़ा निराश

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर जेम्स एंडरसन को द हंड्रेड के ड्राफ्ट में भी निराशा हाथ लगी और उन्हें खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एंडरसन ने आगामी सत्र के लिए लंकाशायर के साथ एक साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद ड्राफ्ट के लिए खुद को उपलब्ध बताया। एंडरसन ने एक दशक से अधिक समय से टी20 क्रिकेट नहीं खेला है, हालांकि उनका नया अनुबंध उन्हें टी20 ब्लास्ट में खेलने की अनुमति देगा। बिना किसी आरक्षित मूल्य के ड्राफ्ट में जाने के बावजूद, वह आठ टीमों में से 26 उपलब्ध घरेलू स्थानों में से एक को पाने से चूक गए। यदि उन्हें वाइल्डकार्ड पिक के रूप में चुना जाता है, तो वह द हंड्रेड में भी शामिल हो सकते हैं।

The Hundred 2025 के लिए सभी टीमों का मौजूदा स्क्वाड

बर्मिंघम फीनिक्स

मेंस: लियाम लिविंगस्टोन, बेन डकेट, ट्रेंट बोल्ट*, जैकब बेथेल, बेनी हॉवेल, एडम मिल्ने*, डैन मूसली, टिम साउथी*, विल स्मीड, क्रिस वुड, एन्यूरिन डोनाल्ड, जो क्लार्क, हैरी मूर, टॉम हेल्म

विमेंस: एलिस पेरी*, एमी जोन्स, एमिली अर्लट, मेगन शुट्ट*, हन्ना बेकर, चारिस पावेली, स्टेरे कालिस, ऐल्सा लिस्टर, जॉर्जिया वोल*, एम्मा लैम्ब, जॉर्जी बॉयस, मैरी केली, बेथन एलिस

लंदन स्पिरिट

मेंस: जेमी स्मिथ, लियाम डॉसन, डैनियल वॉरल, केन विलियमसन*, रिचर्ड ग्लीसन, ओली स्टोन, ओली पोप, कीटन जेनिंग्स, जेमी ओवरटन, डेविड वार्नर*, ल्यूक वुड, एश्टन टर्नर*, जैफर चोहान, वेन मैडसेन

विमेंस: ग्रेस हैरिस*, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन, चार्ली डीन, दीप्ति शर्मा*, जॉर्जिया रेडमेन*, ईवा ग्रे, कॉर्डेलिया ग्रिफ़िथ, तारा नॉरिस, सोफी मुनरो, हीथर नाइट, इस्सी वोंग, रेबेका टायसन

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स

मेंस: जोस बटलर, फिल साल्ट, हेनरिक क्लासेन*, मैथ्यू हर्स्ट, स्कॉट करी, जोश टंग, टॉम हार्टले, सन्नी बेकर, टॉम एस्पिनवॉल, नूर अहमद*, रचिन रविंद्र*, लुईस ग्रेगरी, बेन मैककिनी, जॉर्ज गार्टन

विमेंस: अमेलिया केर*, सोफी एक्लेस्टन, बेथ मूनी*, लॉरेन फाइलर, माहिका गौर, ईव जोन्स, कैथरीन ब्राइस, फाई मॉरिस, डेनियल ग्रेगरी, डिएंड्रा डॉटिन*, सेरेन स्मेल, एला मैककॉघन, एलिस मोनाघन

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स

मेंस: हैरी ब्रूक, आदिल रशीद, डेविड मिलर*, मिशेल सेंटनर*, ब्रायडन कार्से, मैथ्यू पॉट्स, बेन ड्वार्शिस*, ग्राहम क्लार्क, पैट ब्राउन, टॉम लॉज़, जैक क्रॉली, डैन लॉरेंस, माइकल पेपर, डेविड मलान

विमेंस: फिबी लिचफ़ील्ड*, एनाबेल सदरलैंड*, जॉर्जिया वेयरहैम*, केट क्रॉस, बेस हीथ, लिन्सी स्मिथ, होली आर्मिटेज, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, ग्रेस बॉलिंगर, डेविना पेरिन, ग्रेस पॉट्स, लूसी हाईम, एला क्लेरिज

ओवल इनविंसिबल्स

मेंस : सैम करन, विल जैक्स, टॉम करन, जॉर्डन कॉक्स, राशिद खान*, साकिब महमूद, सैम बिलिंग्स, गस एटकिंसन, नाथन सॉटर, डोनोवन फेरेरा*, तवांडा मुये, जेसन बेहरेनडॉर्फ*, माइल्स हैमंड

विमेंस: मारिजान कैप*, एलिस कैप्सी, लॉरेन विनफील्ड-हिल, अमांडा-जेड वेलिंगटन*, मेग लैनिंग*, टैश फरेंट, रयाना मैकडोनाल्ड-गे, सोफिया स्मेल, जो गार्डनर, रेचल स्लेटर, पैगे स्कोल्फील्ड, फोबे फ्रैंकलिन, कैलिया मूर

साउदर्न ब्रेव

मेंस: जेम्स विंस, जोफ्रा आर्चर, टाइमल मिल्स, क्रिस जॉर्डन, फाफ डू प्लेसिस*, ल्यूस डू प्लॉय, क्रेग ओवरटन, लॉरी इवांस, फिन एलन*, डैनी ब्रिग्स, जेम्स कोल्स, माइकल ब्रेसवेल*, रीस टॉपले, जॉर्डन थॉम्पसन

विमेंस: लौरा वोल्वार्ट*, डैनी वायट-हॉज, माइया बाउचियर, लॉरेन बेल, फ्रेया केम्प, जॉर्जिया एडम्स, टिली कॉर्टीन-कोलमैन, रियाना साउथबी, सोफी डिवाइन*, क्लो ट्रायॉन*, मैडी विलियर्स, जोसी ग्रोव्स, फोएबे ग्राहम

ट्रेंट रॉकेट्स

मेंस : जो रूट, मार्कस स्टोइनिस*, टॉम बैंटन, जॉन टर्नर, सैम कुक, सैम हैन, टॉम अलसोप, केल्विन हैरिसन, डेविड विली, लॉकी फर्ग्यूसन*, मैक्स होल्डन, जॉर्ज लिंडे*, एडम होज़, रेहान अहमद

विमेंस: ऐश गार्डनर*, नैट साइवर-ब्रंट, अलाना किंग*, हीथर ग्राहम*, ब्रायोनी स्मिथ, ग्रेस स्क्रिवेंस, क्रिस्टी गॉर्डन, एलेक्सा स्टोनहाउस, नताशा व्रेथ, कैसिडी मैकार्थी, जोडी ग्रेवकॉक, एम्मा जोन्स, एली थ्रेलकेल्ड

वेल्श फायर

मेंस: क्रिस वोक्स, स्टीव स्मिथ*, जॉनी बेयरस्टो, टॉम कोहलर-कैडमोर, टॉम एबेल, ल्यूक वेल्स, स्टीफन एस्किनाज़ी, डेविड पायने, पॉल वाल्टर, रिले मेरेडिथ*, क्रिस ग्रीन*, सैफ ज़ैब, जोश हल, मेसन क्रेन।

विमेंस: हेली मैथ्यूज*, टैमी ब्यूमोंट, जेस जोनासेन*, शबनीम इस्माइल*, सारा ब्राइस, जॉर्जिया एल्विस, फ्रेया डेविस, जॉर्जिया डेविस, एमिली विंडसर, बेथ लैंगस्टन, सोफिया डंकले, केटी जॉर्ज, केटी लेविक

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications