शेफाली वर्मा हुईं फ्लॉप, दीप्ति शर्मा ने खेली शानदार धुआंधार पारी 

दीप्ति शर्मा अपनी शानदार पारी के दौरान
दीप्ति शर्मा अपनी शानदार पारी के दौरान

द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन (The Hundred Womens Competition) के दूसरे मुकाबले में लंदन स्प्रिट ने बर्मिंघम फोनिक्स को 3 विकेट से हरा दिया। बर्मिंघम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। जवाब में लंदन स्प्रिट ने इस लक्ष्य को 96 गेंद पर 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एवलिन जोन्स को उनकी 47 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लंदन स्प्रिट की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स ने 37 रन तक ही अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए। केटी मैक सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गईं। जबकि भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 13 गेंद पर सिर्फ 13 रन ही बना सकीं। वहीं एमिली एरलॉट 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

एवलिन जोन्स एक छोर पर टिकी रहीं और 41 गेंद पर 9 चौके की मदद से 47 रनों की शानदार पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में कप्तान एमी जोन्स ने उनका अच्छा साथ दिया। उन्होंने सिर्फ 17 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली। डींड्रा डॉटिन ने लंदन स्प्रिट के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

दीप्ति शर्मा ने 24 गेंद पर 28 रन बनाकर अहम योगदान दिया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंदन की तरफ से सलामी बल्लेबाज नाओमी दत्तानी ने 19 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रनों की शानदार पारी खेली। डींड्रा डॉटिन सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गईं। मिडिल ऑर्डर में कप्तान हीथर नाइट ने 17 गेंद पर 21 रन बनाए और दीप्ति शर्मा ने 24 गेंद पर 3 चौके की मदद से 28 रनों की बेहतरीन पारी खेली। यही वजह रही कि लंदन स्प्रिट वुमेंस ने 96 गेंद पर 132 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

वुमेंस कंपटीशन के अगर प्वॉइंट टेबल की बात करें तो लंदन स्प्रिट की टीम एक मैच में एक जीत के साथ पहले पायदान पर आ गई है। जबकि एक ही जीत के साथ ओवल इनविसिबल दूसरे पायदान पर है। दोनों ही टीमों के अभी 2-2 प्वॉइंट हैं। कल ट्रेंट रॉकेट्स वुमेन का मुकाबला साउदर्न ब्रेव वुमेन से होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता