भारतीय युवा बल्लेबाज ने खेली जबरदस्त धुआंधार पारी, स्मृति मंधाना हुईं फ्लॉप

जेमिमा रॉड्रिग्स अपनी धुआंधार पारी के दौरान
जेमिमा रॉड्रिग्स अपनी धुआंधार पारी के दौरान

द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन (The Hundred Womens Competition) में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को 23 रन से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में वेल्स फायर को नॉर्दन सुपरचार्जर्स से 6 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ियों में जेमिमा रॉड्रिग्स ने 92 रनों की जबरदस्त धुआंधार पारी खेली, जबकि स्मृति मंधाना अपना खाता भी नहीं खोल सकीं।

पहले मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स की कप्तान नताली सीवर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउदर्न ब्रेव की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सिर्फ 1 रन के स्कोर पर ही बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद डेनियल व्याट भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। सोफिया डंकले भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं और सस्ते में आउट हो गईं।

14 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद स्टैफनी टेलर ने पारी को संभाला। उन्होंने 31 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रनों की नाबाद पारी खेली। आखिर में कप्तान अन्या श्रुबसोले ने 30 गेंद पर 40 रन बनाकर अपनी टीम को 133/5 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 100 गेंद पर 7 विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई। कप्तान नताली सीवर ने सबसे ज्यादा 29 गेंद पर 44 रन बनाए। हीथर ग्राहम ने 17 गेंद पर 24 रन बनाए।

दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो वेल्स फायर की टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 130 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 20 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली। सारा टेलर ने 17 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली।

जेमिमा रॉड्रिग्स ने 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम ने सिर्फ 7 रन तक 3 और 19 रन तक 4 विकेट गंवा दिए। हालांकि जेमिमा रॉड्रिग्स एक छोर पर टिकी रहीं और जबरदस्त पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। रॉड्रिग्स ने 43 गेंद पर 17 चौके और 1 छक्के की मदद से 92 रनों की नाबाद पारी खेली। 85 गेंद में ही उनकी टीम ने निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now