भारतीय महिला टीम की दिग्गज सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) इस वक्त द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Womens Competition 2023) में खेल रही हैं और यहां पर उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। साउदर्न ब्रेव्स की तरफ से खेलते हुए वेल्स फायर के खिलाफ मंधाना ने काफी जबरदस्त पारी खेली और एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हासिल किया।द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन के पांचवें मुकाबले में वेल्स फायर ने साउदर्न ब्रेव वुमेंस को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेल्स फायर वुमेंस टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर 3 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में साउदर्न ब्रेव वुमेंस टीम 4 विकेट खोकर 161 रन ही बना पाई। साउदर्न ब्रेव की टीम भले ही ये मुकाबला हार गई लेकिन स्मृति मंधाना ने टीम के लिए जबरदस्त पारी खेली।स्मृति मंधाना ने नाबाद 70 रन बनाकर जेमिमा रॉड्रिग्स का अहम रिकॉर्ड तोड़ामंधाना ने 42 गेंद पर 11 चौके की मदद से नाबाद 70 रन बनाए और इसके साथ ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। स्मृति मंधाना के अब इस टूर्नामेंट में पांच फिफ्टी प्लस स्कोर हो गए हैं और इस मामले में उन्होंने अपने ही देश की एक और दिग्गज खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स का रिकॉर्ड तोड़ा। इस मुकाबले से पहले जेमिमा रॉड्रिग्स और स्मृति मंधाना ने चार फिफ्टी प्लस स्कोर द हंड्रेड में बनाए थे लेकिन अब मंधाना अपनी इस पारी की बदौलत आगे निकल गई हैं।Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraA terrific knock from Smriti Mandhana went in vain!She scored 70* in 42 balls with 11 fours. Back to back fifties by Mandhana, but her team lost the match by just 4 runs. pic.twitter.com/rQHld7K6ol3404113A terrific knock from Smriti Mandhana went in vain!She scored 70* in 42 balls with 11 fours. Back to back fifties by Mandhana, but her team lost the match by just 4 runs. pic.twitter.com/rQHld7K6olआपको बता दें कि द हंड्रेड टूर्नामेंट में जेमिमा रॉड्रिग्स भी हिस्सा ले रही हैं और ऐसे में उनके पास स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका रहेगा। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं।