स्मृति मंधाना की अच्छी पारी के बावजूद टीम को मिली हार 

स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना

द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन ( The Hundred Womens Competition 2021) के 19वें मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स वुमेंस टीम ने साउदर्न ब्रेव वुमेंस टीम को डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर 17 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए साउदर्न ब्रेव की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। जवाब में जब 70 गेंद पर 1 विकेट के नुकसान पर मैनचेस्टर की टीम 97 रन बना चुकी थी तभी बारिश आ गई और डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर मैनचेस्टर को विजेता घोषित किया गया।

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउदर्न ब्रेव की तरफ से डेनियल व्याट और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 24 गेंद पर 34 रन की साझेदारी की। डेनियल व्याट ने 20 गेंद पर 4 चौके की मदद से 24 रन बनाए और स्मृति मंधाना ने 12 गेंद पर 4 चौके की मदद से 19 रन बनाए।

मिडिल ऑर्डर में सोफिया डंकले और स्टैफनी टेलर ने भी अच्छी पारियां खेली। सोफिया डंकले ने 25 गेंद पर 2 चौके की मदद से 28 रन बनाए, वहीं स्टैफनी टेलर 27 गेंद पर 1 चौके की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहीं। मैनचेस्टर की तरफ से हान्नाह जोन्स और एलेक्स हार्टली ने 3-3 विकेट चटकाए।

लिजेल ली ने मैनचेस्टर के लिए खेली शानदार पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की शुरूआत काफी अच्छी रही। लिजेल ली और एमा लम्ब की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 38 गेंद पर 52 रनों की शानदार साझेदारी की। लिजेल ली 32 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं एमा लम्ब ने 23 गेंद पर 5 चौके की मदद से शानदार 32 रन बनाए। मिगनोन डू प्रीज ने भी 15 गेंद पर 15 रन बनाए। इस तरह से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम ने एक शानदार जीत हासिल की।

प्वॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो साउदर्न ब्रेव की 5 मैचों में ये पहली हार है और वो प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई हैं। वहीं मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की 5 मैचों में ये पहली जीत है और वो सातवें पायदान पर हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता