ओवल इनविसिबल्स की टीम (Oval Invincibles Women) द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2021 (The Hundred Womens Competition 2021) के फाइनल में पहुंच गई है। 20 अगस्त को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में ओवल इनविसिबल्स ने बर्मिंघम फोनिक्स (Birmingham Phoenix Women) को 20 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए ओवल इनविसिबल्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 7 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए, जवाब में बर्मिंघम फोनिक्स की टीम 94 रन बनाकर आउट हो गई। फाइनल में ओवल इनविसिबल्स का सामना साउदर्न ब्रेव महिला टीम से होगा।
पहले खेलते हुए ओवल इनविसिबल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 5 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया एडम्स 4 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान डेन वैन निकर्क भी 2 ही रन बना पाईं। मिडिल ऑर्डर में फ्रैन विल्सन ने 17 गेंद पर 4 चौके की मदद से 21 रन बनाए। वहीं मरिजाने कैप ने 37 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एलिस कैप्सी ने भी 20 गेंद पर 3 चौके की मदद से 26 रन बनाए। बर्मिंघम के लिए क्रिस्टी गार्डन ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स की दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गईं। मिडिल ऑर्डर में कप्तान एमी एलेन जोन्स और एरिन बर्न्स ने पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाईं और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
नताशा फरांट की बेहतरीन गेंदबाजी
ओवल इनविसिबल्स की तरफ से मरिजाने कैप ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि नताशा फरांट ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए।