नताली सीवर की जबरदस्त धुआंधार पारी, टीम को दिलाई जीत

नताली सीवर
नताली सीवर

द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन (The Hundred Womens Competition 2021) के 20वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स महिला टीम ने वेल्स फायर को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेल्स फायर की टीम निर्धारित 100 गेंदों पर 102 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स महिला टीम ने 92 गेंद पर 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

पहले बैटिंग करते हुए वेल्स फायर की शुरूआत अच्छी रही। ब्रोनोय स्मिथ और हीली मैथ्यूज की सलामी जोड़ी ने 26 गेंद पर 34 रनों की साझेदारी की। इसी स्कोर पर स्मिथ 16 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हो गईं। 39 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका भी लग गया।

हालांकि हीली मैथ्यूज क्रीज पर टिकी रहीं और एक शानदार पारी खेली। उन्होंने 32 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए और अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से सैमी ओ जॉनसन और हीथर ग्राहम ने 3-3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स वुमेंस टीम की शुरूआत काफी खराब रही। टीम की दोनों सलामी बल्लेबाज 16 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। रसेल प्रीस्ट ने 5 गेंद पर सिर्फ 8 रन बनाए और सैमी ओ जॉनसन अपना खाता भी नहीं खोल सकीं।

नताली सीवर और कैथरिन ब्रन्ट ने टीम को दिलाई जीत

हालांकि इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान नताली सीवर और कैथरिन ब्रन्ट ने पारी को संभाल लिया। नताली सीवर ने 40 गेंद पर 8 चौके की मदद से 54 रन बनाए और कैथरिन ब्रन्ट ने 28 गेंद पर 2 चौके की मदद से 20 रनों की पारी खेली। यही वजह रही कि ट्रेंट रॉकेट्स महिला टीम ने 92 गेंद पर 6 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।

प्वॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो ट्रेंट रॉकेट्स वुमेंस टीम 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ चौथे पायदान पर आ गई है। वहीं वेल्स फायर की टीम 5 मैचों में ही 2 जीत और 3 हार के साथ पांचवे पायदान पर है। साउदर्न ब्रेव की टीम पहले पायदान पर बनी हुई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता