गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने हासिल की शानदार जीत

Birmingham Phoenix Women v Manchester Original Women - The Hundred
Birmingham Phoenix Women v Manchester Original Women - The Hundred

द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Womens Competition 2022) के 20वें मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने बर्मिंघम फोनिक्स को 18 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। जवाब में बर्मिंघम फोनिक्स वुमेंस 100 गेंदों पर 104 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सोफी एक्लेस्टोन को उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस ( 20 रन एवं 3 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बर्मिंघम फोनिक्स की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को एमा लम्ब और लिजेल ली की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 35 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी की। एमा लम्ब ने 21 गेंद पर 30 और लिजेल ली ने 16 गेंद पर 20 रन बनाए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में एरिन बर्न्स ने अच्छा योगदान दिया और 25 गेंद पर 28 रन बनाए। निचले क्रम में सोफी एक्लेस्टोन ने 14 गेंद पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रनों की पारी खेल अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

सोफी एक्लेस्टोन ने 8 रन देकर 3 विकेट लिए

टार्गेट का पीछा करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। टॉप-5 में से कोई भी बल्लेबाज 6 रन से ज्यादा नहीं बना पाई। टीम ने 22 रन तक 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद निचले क्रम में जॉर्जिया एडम्स और इसी वोंग ने छठे विकेट के लिए जरूर 46 रनों की साझेदारी की लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद जीत की उम्मीद खत्म हो गई। जॉर्जिया ने 25 गेंद पर 32 और वोंग ने 26 गेंद पर 24 रन बनाए। मैनचेस्टर की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने 20 गेंद पर सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लिए।

Quick Links