द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Womens Competition 2022) के 11वें मुकाबले में बर्मिंघम फोनिक्स की महिला टीम ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स वुमेंस को रोमांचक तरीके से पांच रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए बर्मिंघम फोनिक्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम 5 विकेट खोकर 148 रन ही बना पाई। सोफी मोलीन्यूक्स को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस (24 रन एवं 2 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नॉर्दन सुपरचार्जर्स की कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स को कप्तान सोफी डिवाइन और एवलिन जोन्स की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 23 गेंद पर 37 रनों की साझेदारी की। एवलिन जोन्स ने 30 गेंद पर 34 और सोफी डिवाइन ने 11 गेंद पर 19 रन बनाए। इसके बाद एमी जोन्स ने भी बेहतरीन पारी खेली और 28 गेंद पर ताबड़तोड़ 48 रन बनाए।
सोफी मोलीन्यूक्स ने किया बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन
निचले क्रम में एलिस पेरी ने 17 गेंद पर नाबाद 22 और सोफी मोलीन्यूक्स ने 13 गेंद पर 24 रन बनाकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। नॉर्दन सुपरचार्जर्स की तरफ से डेविडसन रिचर्डसन ने 3 विकेट चटकाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी नॉर्दन सुपरचार्जर्स की शुरूआत काफी जबरदस्त रही। एलिसा हीली और गैबी ल्युइस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। इस दौरान हीली ने 28 गेंद पर 46 रन बनाए। इसके बाद लौरा वोलवार्ट ने 24 गेंद पर 32 और कप्तान हाली आर्मिटेज ने 19 गेंद पर 31 रन बनाए लेकिन टीम पांच रन से मुकाबला हार गई। सोफी मोलीन्यूक्स ने गेंदबाजी के दौरान 20 गेंदों पर सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट लिए।