द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Womens Competition 2022) के 19वें मुकाबले में ओवल इनविसिबल्स वुमेंस टीम (Oval Invincibles Women) ने लंदन स्प्रिट वुमेंस (London Spirit Women) को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्प्रिट की टीम 97 गेंद पर 80 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में ओवल इनविसिबल्स ने इस टार्गेट को 58 गेंद पर ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैडी विलियर्स (Mady Villiers) को चार विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लदंन स्प्रिट की शुरूआत काफी खराब रही और 4 रन तक ही टीम को 3 बड़े झटके लग गए। इसके बाद अमेलिया केर और कप्तान शार्लोट डीन ने पारी को संभालने की कोशिश की। अमेलिया केर ने 31 गेंद पर चार चौके की मदद से 31 रन बनाए। वहीं शार्लोट डीन ने 20 गेंद पर 2 चौके की मदद से 18 रनों की पारी खेली। इनके अलावा बाकी सभी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहीं। 9 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक हासिल नहीं कर पाईं।
मैडी विलियर्स ने 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए
टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही और इसी वजह से सिर्फ 80 रन बनाकर सिमट गई। ओवल इनविसिबल्स की तरफ से मैडी विलियर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 20 गेंदों पर सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए। शबनम इस्माइल और एवा ग्रे ने भी 2-2 विकेट चटकाए।
ओवल इनविसिबल्स की टीम को टार्गेट का पीछा करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। लॉरेल विनफील्ड हिल और सूजी बेट्स की सलामी जोड़ी ने जबरदस्त पारियां खेल टीम को आसान जीत दिला दी। लॉरेल विनफील्ड ने 28 गेंद पर 7 चौके की मदद से 44 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं सूजी बेट्स ने सिर्फ 20 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए।