द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Womens Competition 2022) के 16वें मुकाबले में लंदन स्प्रिट वुमेंस ने वेल्स फायर वुमेंस टीम को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेल्स फायर की टीम निर्धारित 100 गेंदों पर 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी। जवाब में लंदन स्प्रिट की टीम ने सिर्फ 86 गेंद पर 2 विकेट खोकर टार्गेट आसानी से हासिल कर लिया। बेथ मूनी को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेल्स फायर की शुरूआत काफी जबरदस्त रही। सारा ब्रायस और कप्तान टैमी ब्यूमोंट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 31 गेंद पर 46 रनों की साझेदारी की। टैमी ब्यूमोंट ने 14 गेंद पर 19 और ब्रायस ने 25 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी अपने कई विकेट गंवा दिए और कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल सकी। निकोला कैरी ने 21 गेंद पर 28 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहीं। इसी वजह से अच्छी शुरूआत के बावजूद पूरी टीम 119 रन ही बना पाई। फ्रेया डेविस ने लंदन स्प्रिट के लिए 3 विकेट चटकाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी लंदन स्प्रिट को बेथ मूनी और डेनियल गिब्सन की जोड़ी ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 48 गेंद पर 66 रनों की साझेदारी की। बेथ मूनी ने 39 गेंद पर 11 चौके की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। वहीं डेनियल गिब्सन ने 27 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की जबरदस्त पारियों की बदौलत लंदन स्प्रिट ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। लंदन स्प्रिट की 4 मैचों ये पहली जीत है और वो प्वॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर हैं। वहीं वेल्स फायर की लगातार चौथी हार है और वो सबसे निचले पायदान पर हैं।