द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Womens Competition 2022) में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद टीम ने एलिमिनेटर में जगह बना ली है। वहीं दूसरे मुकाबले में ओवल इनविसिबल्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
पहले मैच की अगर बात करें तो नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने साउदर्न ब्रेव को 20 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। लौरा वोलवार्ट ने 35 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। वहीं हीथर ग्राहम ने भी 19 गेंद पर 26 रन बनाए। साउदर्न ब्रेव की तरफ से अमांडा वेलिंग्टन ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए।
स्मृति मंधाना खाता भी नहीं खोल पाईं
टार्गेट का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव की शुरूआत काफी खराब रही। टीम की दोनों ही सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गईं। स्मृति मंधाना और डेनियल व्याट एक भी रन नहीं बना पाईं। मिडिल ऑर्डर में सोफिया डंकले ने 30 गेंद पर 38 रन बनाए। वहीं निचले क्रम में अमांडा वेलिंग्टन ने 10 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि इस हार के बावजूद साउदर्न ब्रेव ने एलिमिनेटर में अपनी जगह बना ली है। वहां पर उनका मुकाबला 2 सितंबर को ट्रेंट रॉकेट्स महिला टीम से होगा।
दूसरे मैच की बात करें तो ओवल इनविसिबल्स ने मैनचेस्टर ओरिजनल्स को 32 रनों से मात दी। पहले खेलते हुए ओवल ने 2 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। कप्तान सूजी बेट्स ने सिर्फ 47 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 79 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं मरिजाने कैप भी 22 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहीं। जवाब में मैनचेस्टर की टीम 6 विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई। लिजेल ली ने जरूर 41 गेंद पर 64 रन बनाए लेकिन टॉप और मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इस जीत के बाद ओवल इनविसिबल्स फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल मुकाबला 3 सितंबर को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।