द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन (The Hundred Womens Competition 2022) के मुकाबलों की शुरूआत हो गई है और पहला मैच ओवल इनविसिबल वुमेन और नॉर्दन सुपरचार्जर्स वुमेन के बीच खेला गया। नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए, जवाब में ओवल इनविसिबल ने इस टार्गेट को सिर्फ 84 गेंद पर ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। लॉरेन विनफील्ड हिल को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ओवल इनविसिबल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्दन सुपरचार्जर्स वुमेन को पहला झटका जल्द ही लग गया। सलामी बल्लेबाज एलिसी हीली सिर्फ 15 रन बनाकर ही आउट हो गईं। 38 रन तक ही टीम ने 3 विकेट गंवा दिए।
जेमिमा रॉड्रिग्स ने 32 गेंद पर 8 चौके की मदद से 51 रन बनाए
हालांकि भारत की जेमिमा रॉड्रिग्स एक छोर पर टिकी रहीं और लौरा वोलवार्ट के साथ मिलकर उन्होंने चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 32 गेंद पर 8 चौके की मदद से 51 रन बनाए। लौरा वोलवार्ट ने 39 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
टार्गेट का पीछा करने उतरी ओवल इनविसिबल्स की टीम को कोई परेशानी नहीं हुई। सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स और लॉरेन विनफील्ड हिल ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। सूजी बेट्स ने 34 गेंद पर 46 रन बनाए और लॉरेन विनफील्ड हिल ने 42 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। एलिस कैपसी ने 8 गेंद पर ताबड़तोड़ 25 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी। ओवल इनविसिबल्स ने सिर्फ 84 गेंद पर ही एक विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।