द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Womens Competition) के 10वें मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने मैनचेस्टर ओरिजनल्स को 9 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न ब्रेव की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। जवाब में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 8 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। अमांडा वेलिंग्टन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कप्तान केट क्रॉस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी साउदर्न ब्रेव की टीम को स्मृति मंधाना और डेनियल व्याट की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरूआत दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 43 गेंद पर 64 रनों की साझेदारी की।
स्मृति मंधाना ने 25 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली
इस दौरान डेनियल व्याट ने 24 गेंद पर 4 चौके की मदद से 31 रन बनाए। वहीं स्मृति मंधाना ने 25 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। इसके बाद सोफिया डंकले ने 21 गेंद पर 25 और माइया बुशीर ने 17 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाकर टीम को 136 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
टार्गेट का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारी खेली। एमा लम्ब ने 45 गेंद पर शानदार 57 रन बनाए। वहीं लिजेल ली ने 16 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाज इस शुरूआत का फायदा नहीं उठा पाईं। कप्तान केट क्रॉस समेत सात खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाईं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
साउदर्न ब्रेव की तरफ से गेंदबाजी में अमांडा वेलिंग्टन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 20 गेंद पर 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए।