स्मृति मंधाना ने विस्फोटक पारी खेल बिना विकेट गंवाए टीम को दिलाई जीत

Southern Brave Women v Trent Rockets Women - The Hundred
Southern Brave Women v Trent Rockets Women - The Hundred

द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Womens Competition 2022) के 17वें मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स वुमेंस टीम को 10 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। जवाब में साउदर्न ब्रेव ने इस टार्गेट को स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और डेनियल व्याट (Danielle Wyatt) की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत बिना कोई विकेट गंवाए सिर्फ 56 गेंदों पर ही हासिल कर लिया। लौरेन बेल को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की टीम शुरूआत से ही दबाव में आ गई। बिना कोई रन बनाए उन्हें पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज ब्रायनी स्मिथ खाता खोले बगैर आउट हो गईं। इसके बाद एलिस विलानी और मेरी कैली ने पारी को संभालने की कोशिश की। विलानी ने 25 गेंद पर 25 और कैली ने 15 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रनों की पारी खेली। कप्तान नताली सीवर ने धीमी पारी खेली और 30 गेंद पर 19 रन ही बना सकीं।

ट्रेंट रॉकेट्स का लोअर ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा और टीम 8 विकेट खोकर 88 रन तक ही पहुंच पाई। साउदर्न ब्रेव की तरफ से लौरेन बेल ने 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

स्मृति मंधाना और डेनियल व्याट ने 94 रनों की नाबाद साझेदारी कर दिलाई जीत

साउदर्न ब्रेव की टीम को टार्गेट का पीछा करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। स्मृति मंधाना और डेनियल व्याट ने 56 गेंद पर 94 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। इस दौरान व्याट ने 25 गेंद पर नाबाद 36, वहीं मंधाना ने 31 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 57 रन बनाए और टीम को आसान जीत दिला दी।

Quick Links