द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Womens Competition 2022) के 12वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स महिला टीम (Trent Rockets Women) ने लंदन स्प्रिट वुमेंस (London Spirit Women) को 18 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स वुमेंस ने निर्धारित 100 गेंदों पर 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। जवाब में लंदन स्प्रिट की टीम 6 विकेट खोकर 124 रन ही बना पाई। ब्रयोनी स्मिथ को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की शुरूआत अच्छी रही। ब्रयोनी स्मिथ और एलिस विलानी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 26 गेंद पर 40 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान विलानी ने 20 गेंद पर 5 चौके की मदद से 24 रन बनाए।
ब्रयोनी स्मिथ और कप्तान नताली सीवर ने की जबरदस्त बल्लेबाजी
उनके आउट होने के बाद ब्रयोनी स्मिथ और कप्तान नताली सीवर ने दूसरे विकेट के लिए 97 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान स्मिथ ने 44 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान नताली सीवर 34 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहीं।
टार्गेट का पीछा करने उतरी लंदन स्प्रिट ने 39 रन तक तीन विकेट गंवा दिए और दबाव में आ गईं। टॉप ऑर्डर की तीनों बल्लेबाज फ्लॉप रहीं। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में अमेलिया केर और नाओमी दत्तानी ने पारी को संभालने की कोशिश की। अमेलिया केर ने 19 गेंद पर 26 रन बनाए और नाओमी दत्तानी ने 34 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और इसी वजह से टीम टार्गेट तक नहीं पहुंच पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।