द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Women's Competition) के 21वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने वेल्स फायर वुमेंस टीम को 8 विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेल्स फायर महिला टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 100 रन बनाए। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स ने इस टार्गेट को सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 82 गेंदों पर ही हासिल कर लिया। एलिस विलानी को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वेल्स फायर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही और कप्तान टैमी ब्यूमोंट 6 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद सारा ब्रायस ने 26 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली लेकिन टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही। एक समय सिर्फ 40 रन तक ही चार विकेट गिर गए। इसके बाद निचले क्रम में निकोला कैरी ने 29 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। हालांकि लोअर ऑर्डर में उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी वजह से वेल्स फायर की टीम 100 गेंदों पर 8 विकेट खोकर 100 रन ही बना पाई। ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से सात गेंदबाजों ने गेंदबाजी की जिसमें से तीन गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए।
एलिस विलानी और मिगनोन डु प्रीज ने खेली धुआंधार पारी
टार्गेट का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स को बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई। एलिस विलानी और मिगनोन डु प्रीज ने धुआंधार पारी खेल आसानी से टीम को जीत दिला दी। विलानी ने 40 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 55 रनों की पारी खेली। वहीं डु प्रीज ने भी 20 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 32 रन बनाए। वेल्स फायर की टीम इस हार के बाद लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं ट्रेंट रॉकेट्स काफी अच्छी पोजिशन में है।