द हंड्रेंड वुमेंस कंपटीशन 2023 (The Hundred Womens Competition 2023) के 32वें मुकाबले में लंदन स्प्रिट वुमेंस ने बर्मिंघम फोनिक्स वुमेंस को 73 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्प्रिट वुमेंस टीम ने निर्धारित 100 गेंद पर 5 विकेट खोकर 172 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में बर्मिंघम फोनिक्स की टीम 76 गेंद पर 99 रन बनाकर सिमट गई। ग्रेस हैरिस को उनकी जबरदस्त धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ये टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच था और दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लंदन स्प्रिट की शुरुआत काफी अच्छी रही। ग्रेस हैरिस और डेनियल गिब्सन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 16 गेंद पर 46 रनों की धुआंधार साझेदारी की। इस दौरान गिब्सन ने 10 गेंद पर 18 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस एक छोर पर टिकी रहीं और उन्होंने 47 गेंद पर 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 87 रनों की धुआंधार पारी खेली। भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने भी अहम योगदान दिया। उन्होंने 17 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
बर्मिंघम फोनिक्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से हुई फ्लॉप
टार्गेट का पीछा करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स की टीम लगातार अपने विकेट गंवाती रही। टीम की तरफ से कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं देखने को मिली और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। स्टेरे कैलिस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 28 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ उन्हें बिल्कुल भी नहीं मिला। 69 रन तक 5 विकेट गंवाने के बाद टीम की हार तय हो गई और इसके बाद पूरी टीम 99 रन बनाकर सिमट गई। मेली केर ने अपनी टीम के लिए सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट लिए।